गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही परास्नातक और स्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत रविवार को 3,200 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा का सकुशल आयोजन हुआ।
सुबह की पॉली में 9-11 बजे तक एलएलबी (तीन वर्ष) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में 2,500 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दोपहर की पॉली में एमए राजनीति विज्ञान, पीजी डिप्लोमा इन पॉलिटिकल लिडरशिप/ सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्शन स्ट्रेटजी की परीक्षा आयोजित हुई। 700 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 24 जुलाई से किया जा रहा है। 13 अगस्त को स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का समापन होगा।