गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर पर को-वैक्सीन और कोविडशील्ड का बूस्टर डोज(तीसरी डोज) सोमवार को लगाया गया। जहां, विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों के साथ उनके परिवार के 102 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया और विश्वविद्यालय प्रशासन के अनूठी पहल की प्रशंसा की। शिविर का उद्घाटन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे वैक्सीनेशन शिविर चला। मुख्य अतिथि ने कहा कि कोविड महामारी से विश्वविद्यालय परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन पूर्व भी विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर पर किया गया है। जहां, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को एक विशेष शिविर लगाकर पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। अब, सोमवार को कोविड का बूस्टर डोज लगाया गया है। शिविर के आयोजन में 5/15 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैप्टन प्रो विनीता पाठक, प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार दुबे, फार्मासिस्ट पंकज दुबे, एएनएम बिंदु सिंह, शीला गौतम, आशी नीलम और माधुरी सिंह आदि मौजूद रहे।