गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुधाकर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन एक जन आंदोलन था, जिसमें हर वर्ग, तबके के लोगों ने भाग लिया। यह स्वतंत्रता का अंतिम संघर्ष था, जिसने गांधी जी ने करो या मरो का बीज मंत्र दिया तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाया। वक्तव्य के पश्चात भारत छोड़ो आंदोलन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष चंद्रभूषण गुप्ता, वरिष्ठ आचार्य प्रो . हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो . निधि चतुर्वेदी, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ श्वेता एवं विभागीय शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय शोधार्थी श्रीमती अर्चिता शर्मा ने किया।