गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीएचडी सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को अपनी सिनोप्सिस 12 अगस्त तक जमा कराना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सिनोप्सिस के प्रस्ताव का प्लेगरिज्म परीक्षण कराकर डीआरसी में देना होगा। तत्पश्चात डीआरसी के ओर से विभिन्न विभागों की बैठक का आयोजन संवाद भवन कराकर सिनोप्सिस का अप्रुवल बाहरी परीक्षकों की मौजूदगी में कराना होगा। इन बैठकों की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष के द्वारा की जाएगी। विभागवार डीआरसी की बैठकों का कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। बता दें, कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन पीएचडी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। प्रीएचडी परीक्षा को 845 अभ्यर्थियों ने उर्त्तीण किया था। जबकि, छह अगस्त को समाप्त हुई पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सत्र 2019-20 में उर्त्तीण 693 अभ्यर्थियों में से 681 तो वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 152 अभ्यर्थियों में से 143 ने अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को फार्म की हार्डकॉपी रिसर्च सेल में जमा कराना होगा। 09 अगस्त को पंजीकृत अभ्यर्थियों को पंजीकरण नंबर प्रदान किया जाएगा।
डीआरसी की बैठकों का विभागवार कार्यक्रम
16 अगस्तः फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी एंड माइक्रोबॉयोलाजी, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, जूलोजी और पर्यावरण विभाग- सुबह नौ बजे से
17 अगस्तः गृह विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर, डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज, लॉ, एजुकेशन/ फिजिकल एजुकेशन, बॉयोटेक्नोलॉजी- सुबह 9 से
18 अगस्तः कामर्स/एमबीए, हिंदी/संस्कृत/ फिलोसफी, अंग्रेजी, भूगोल और मनोविज्ञान- सुबह 9 बजे से
19 अगस्तः ललित कला एवं संगीत, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, उर्दू, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- सुबह नौ बजे से
20 अगस्तः राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं कृषि(सभी ब्रांच)- सुबह नौ बजे से।