गोरखपुर विश्वविद्यालयः प्रीपीएचडी अभ्यर्थियों को मिला पंजीकरण नंबर

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीपीएचडी सत्र 2019-20 और 2020-21 के अभ्यर्थियों का पंजीकरण नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बुधवार को अपलोड कर दिया गया है। पंजीकरण नंबर मिलने के बाद से अब अभ्यर्थियों को सिनोप्सिस के प्रस्ताव का प्लेगरिज्म परीक्षण कराकर डिपार्टमेंट रिसर्च कमेटी(डीआरसी) में 12 अगस्त तक जमा कराना होगा। तत्पश्चात, संकायाध्यक्षों की अध्यक्षता और बाहरी परीक्षकों की मौजूदगी में डीआरसी की बैठक होगी। बैठक में सिनोप्सिस को स्वीकृति मिलेगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन पीएचडी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। प्रीएचडी परीक्षा को 845 अभ्यर्थियों ने उर्त्तीण किया था। 06 अगस्त को समाप्त हुई पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सत्र 2019-20 में उर्त्तीण 693 अभ्यर्थियों में से 681 तो वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 152 अभ्यर्थियों में से 143 ने अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *