गोरखपुर विश्वविद्यालयः आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर आवासीय परिसर के तत्वाधान में दिनांक 11 अगस्त 2022 प्रातः 11:00 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” जागरूकता रैली निकाली गई l कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० अजय सिंह, नियंता प्रो० सतीश चन्द्र पाण्डे और राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ० केशव सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया l जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों व छात्र एवं छात्राओं ने तिरंगे झंडे के साथ बहुतायत संख्या में प्रतिभाग किया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने छात्रों का नेतृत्व एनसीसी, रोवर्स एवं रेंजर्स, शिक्षाशास्त्र, प्राणी विज्ञान, अंग्रेजी, विधि विभाग व हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने अपने सभी छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ के. सुनीता एवं डॉ जितेंद्र कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में 500 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ ही देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जय जयकार के साथ समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *