गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को 408 अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न हुई। बीए में 153, बीएससी बॉयो में 64, बीएससी गणित में 98 और बीकॉम में 93 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 अगस्त को होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर दीक्षा भवन पहुंचने की अपील की है।
बीएससी बॉयो/गणित के अभ्यर्थी ले सकेंगे बीएससी गृहविज्ञान में प्रवेश
बीएससी बॉयो/गणित की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा 2022-23 में सम्मिलत हुए है और बीएससी गृहविज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं। वो बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे दीक्षा भवन में प्रथम तल पर आकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।
बीए प्रथम वर्ष
18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची – सभी संवर्ग – 96-94 अंक तक.
18 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) – सभी संवर्ग- मुख्य सूची 92-90 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी.
18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) – सामान्य संवर्ग – मुख्य सूची – समस्त (क्षैतिज आरक्षण).
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
18 अगस्त (10:00 से 12:00 तक) प्रतीक्षा सूची प्रथम – सभी संवर्ग – 118 अंक.
18 अगस्त (12:00 से 5:00 तक) – प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग – 110 अंक.
20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) – प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग – 106 अंक.
20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) – प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति – 84 अंक.
बीएससी गणित संवर्ग
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 65 एवं 82 या इससे अधिक अंक.
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 06 एवं 64 या इससे अधिक अंक.
सामान्य संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 02 एवं 82 या इससे अधिक अंक.
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 09 एवं 28 या इससे अधिक अंक.
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 05 एवं 60 या इससे अधिक अंक.
ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 03 एवं 84 या इससे अधिक अंक.
अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित ऑल कैटेगरी रैंक 03 एवं 46 या इससे अधिक अंक.
अनुसूचित जाति संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 01 एवं 68 या इससे अधिक अंक.
बीएससी बॉयो
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 30 एवं 110 या इससे अधिक अंक.
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 08 एवं 74 या इससे अधिक अंक.
सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 02 एवं 64 या इससे अधिक अंक.
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 03 एवं 48 या इससे अधिक अंक.
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 04 एवं 64 या इससे अधिक अंक.