गोरखपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शोध अध्येताओं ने देश की प्रतिष्ठा और सम्मान को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
राष्ट्र ध्वज के सम्मुख लिए गए इस सामूहिक संकल्प में विभागाध्यक्ष प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने सभी को राष्ट्रीय ध्वज, प्रतीकों और चिह्नों का सम्मान करने, देश की गौरवशाली परम्पराओं को समृद्ध करने, देश के लिए अपना विशिष्ट योगदान करने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सजग, सचेत नागरिक के रूप में कार्य करते रहने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप यादव, प्रो. विनोद कुमार सिंह, प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, डॉ. प्रवीन कुमार सिंह, डॉ. आरती यादव, डॉ. विजय कुमार, अवधेश कन्नौजिया, विजय यादव, धनन्जय एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।