गोरखपुर विश्वविद्यालयः अंग्रेजी विभाग में आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिनका परिणाम आज घोषित कर दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अंग्रेजी विभाग में ‘हर घर तिरंगा’अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज उन सभी कार्यक्रमों का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। शीघ्र ही एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
ये आयोजित हुई प्रतियोगताएं
स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता।
ये रहे विजेता
स्लोगन प्रतियोगिता – प्रथम- अप्सरा असलम, द्वितीय- हुरविश अधम, तृतीय- कुलदीप मणि त्रिपाठी एवं तहजीन सुबिया।
क्विज प्रतियोगिता– प्रथम- कु. संगम चतुर्वेदी एवं कु. सोनल यादव, द्वितीय-कुलदीप मणि त्रिपाठी, बुशरा नसीम, प्रगति गोयल, पियूष सिंह, तृतीय-स्वर्णिमा सिंह, हर्षिता राय, मानसी मिश्रा, अंजली कल्याणी।
पोस्टर प्रतियोगिता– प्रथम-नितेश कुमार सिंह, द्वितीय- कु.संगम चतुर्वेदी, तृतीय- हर्षिता तिवारी एवं रंजू यादव।
भाषण प्रतियोगिता– प्रथम-पूजा मिश्रा, द्वितीय- रजनीश दुबे, तृतीय- कु. संगम चतुर्वेदी।

इस अवसर पर डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ बृजेश कुमार के साथ-साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये रहे विजयी स्लोगन
1– i) लिपट कर उस तिरंगे में
आज भी कई बदन आ रहे हैं,
यूं ही नहीं हम
आजादी का जश्न मना रहे हैं।
ii) जिद पर अड़ जाए तो,
रुख मोड़ दे तूफानों का।
तुमने तेवर ही कहा देखे,
तिरंगे के दीवानों का।
2– देश में बने यह गौरव भी,
महफूज रहे यहां औरत भी।
हमारी यही पहचान है,
हमसे ही हिंदुस्तान हैं।
3– i) आजादी का अमृत महोत्सव
हम सबको मिलकर मनाना है,
जन जन की भागीदारी से
आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
ii) ना सरकार मेरी, ना रौब मेरा है।
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मैं हिंदुस्तान की हूं और हिंदुस्तान मेरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *