गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के मा. कुलपति जी के आदेश दिनांक 30.07.2022 के अनुपालन में भौतिकी विभाग में चक्रानुक्रम में वरिष्ठ आचार्य डॉ० रविशंकर सिंह ने 18.08.2022 से तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष का दायित्व ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर 05 देव बृक्षों यथा कल्पबृक्ष, बेल, कपूर आदि का रोपण भी हुआ।डॉ० रविशंकर सिंह Quantum Optics, Photonic Quantum Information Computation and Communication, Nano-Optics and Modelling of Gas Sensors के उच्चकोटि के भौतिक विज्ञानी है।
डॉ सिंह की भौतिक विज्ञान के साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद के जीवंत अद्वैत दर्शन तथा नाथ पंथ दर्शन, साधना एवं अभ्यास आदि विषयों पर भी असाधारण विशेषज्ञता है। दीनदयाल उपाध्याय गोराखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के स्थापना में डॉ सिंह का अभूतपूर्व योगदान है। संप्रति डॉ रविशंकर सिंह महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के OSD हैं। 2017 -2020 तक डॉ सिंह विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण, अभिरक्षक, गौतम बुद्ध छात्रावास के दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यर्थियों में बेहद लोकप्रिय रहें हैं।
डॉ सिंह सिद्धार्थ विश्विद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर एवं वीर बहादुर सिंह विश्विद्यालय, जौनपुर के पाठ्यक्रम-समिति के बाह्य सदस्य रूप में सक्रिय है। डॉ सिंह श्रीराज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा नामित डॉ शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय, लखनऊ में मा. कार्यपरिषद सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर रहें हैं।
डॉ० रविशंकर सिंह का सामाजिक दायित्व बोध भी अप्रतिम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह के गोरक्षप्रांत के प्रांत-संयोजक का दायित्व आत्मसात कर रहें हैं।