गोरखपुर विश्वविद्यालयः बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए 20 अगस्त का कट ऑफ जारी, काउंसिलिंग दीक्षा भवन में

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी गणित और बीकॉम की काउंसिलिंग दीक्षा भवन में संपन्न होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को जारी कर दिया है। समस्त कट ऑफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सभी विद्यार्थी वेबसाइट पर अपलोड कट ऑफ का अवलोकन तक निर्धारित तिथि और समय पर काउंसिलिंग के लिए समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचे।

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) – प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग – 106 अंक
20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) – प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति – 84 अंक

बीए प्रथम वर्ष
20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची – सभी संवर्ग – 88 अंक तक
20 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) – सभी संवर्ग- मुख्य सूची 86 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी
20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – मुख्य सूची – समस्त
20 अगस्त-(10:00 से 01:00 तक) समान्य संर्वग- मुख्य सूची- समस्त

बीएससी गणित संवर्ग
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 65 एवं 82 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 06 एवं 64 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 02 एवं 82 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 09 एवं 28 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 05 एवं 60 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 03 एवं 84 या इससे अधिक अंक
अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित ऑल कैटेगरी रैंक 03 एवं 46 या इससे अधिक अंक
अनुसूचित जाति संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 01 एवं 68 या इससे अधिक अंक

बीएससी बॉयो
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 30 एवं 110 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 08 एवं 74 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 02 एवं 64 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 03 एवं 48 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 04 एवं 64 या इससे अधिक अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *