गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का सिलसिला जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि, बीटेक, बीएचएमसीटी, एलएलबी तीन वर्ष, बीए-एलएलबी, एमएलटी, बीपीटी एवं बीकॉम (बैंकिग एंड इंश्योरेंस) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम को http://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2022-23 में प्रवेश को लेकर स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 24 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक किया गया है।
कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में समय से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लक्ष्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में बीए, बीएससी और बीकॉम का परिणाम घोषित करने के साथ ही काउंसिलिंग प्रक्रिया को प्रारंभ किया है। अब जाकर स्नातक के दस और कोर्स का परिणाम जारी किया है। जल्द ही बाकि बचे स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों का परिणाम घोषित कर काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।