गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से चल रही बीए और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार 182 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। जहां, बीए में 112 तो बीकॉम में 70 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कट ऑफ के अनुसार दीक्षाभवन पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर शाम 25 अगस्त को बीए में होने वाली प्रवेश की कट ऑफ को जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर उपलब्धि कट ऑफ से मिलान कर काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
बीए प्रथम सेमेस्टर- 25 अगस्त
(10-12:30 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 80 अंक तक
(12:30-3:00) अन्य पिछड़ा वर्ग- 78 अंक
(10:00-12:30) अनुसूचित जाति- 80 अंक
(12:30-3:00)- अनुसूचित जाति- 78 अंक
(10:00-3:00) -अनुसूचित जनजाति-66 अंक
(10:00-12:30) क्षैतिज आरक्षणः अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- समस्त