गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिन महाविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 के आंतरिक अंक/ एसाइनमेंट/मौखिकी, प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया वो 26 अगस्त तक प्रत्येक दशा में कर दें। अन्यथा की स्थिति में उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर घोषित कर दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 का परीक्षाफल शीघ्र तैयार किया जाना है। मगर, आंतरिक अंक, एसाइनमेंट, मौखिकी और प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक महाविद्यालय द्वारा प्राप्त न होने से परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है।