गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्तराज्यमंत्री पंकज चौधरी को डिस्टिंगविश एल्युमिनाई अवार्ड से सम्मानित किया है।
विश्वविद्यालय की ओर से 30 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित पहले राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में वित्त राज्यमंत्री किसी आवश्यक कार्य की वजह से शामिल नहीं हो सके थे। आज किसी कार्य के सिलसिले में महाराजगंज गए कुलपति ने वित्त राज्यमंत्री को मोमेंटो, साइटेशन के साथ डिस्टिंगविश एल्युमिनाई अवार्ड प्रदान किया। इसके साथ ही 5-7 नवंबर तक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। केंद्रीय वित्तराज्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने को अपनी सहमति प्रदान की है।