गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा नैक मूल्यांकन में छात्रों के फीडबैक की अहम भूमिका है। विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाने में उनका सहयोग भी अपेक्षित है। ऐसे में सभी संकायाध्यक्ष छात्रों से संवाद कर उन्हें विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताने के विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं को बताकर अपने विश्वविद्यालय को अच्छे अंक दिलाने के लिए प्रेरित करें।
कुलपति ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक विश्वविद्यालय की वेबसाइट का समय समय पर अवलोकन करते रहें। नैक मूल्यांकन को लेकर वेबसाइट को अपडेट और अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही यूजी – पीजी और पीएचडी के कोर्स जो सभी विभागों ने तैयार किए हैं। उन्हें एक बार फिर उपलब्ध कराएं। ताकि हमारे कोर्स कंटेट का पब्लिकेशन कराया जा सके। कक्षाओं के संचालन के लिए आदेश की प्रतीक्षा न करें। सेमेस्टर सिस्टम में सभी को इसके लिए आगे आना होगा।