गोरखपुर विश्वविद्यालयः इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में हुआ वेबिनार का आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में शनिवार को वेबिनार का आयोजन हुआ। प्रथम चरण में मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को बताया गया और दूसरे चरण में मशीन लर्निंग के उपयोग के बारे में चर्चा हुई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी हेड ऑफ डिपार्टमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर ने छात्रों से बात करते हुए बताया की ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित होने चाहिए जिससे छात्रों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। प्रोफेसर लल्लन यादव समन्वयक, आई.ई.टी. इस वेबीनार के संयोजक थे।

डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री राजीव रंजन कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ संयम शर्मा, डा. सूर्यभान प्रताप सिंह एवं श्री अमृत धर द्विवेदी उपस्थित रहे। अंत में डॉ नरेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *