गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के प्रीआरडी परेड शिविर एवं एडवेंचर कैंप के लिए चयन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय पर होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ केशव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं सभी जिलों के सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालयों के स्वयंसेवक जो अद्योलिखित अर्हताएं रखते है, उन्हें अपने महाविद्यालय से अधिकतम दो स्वयंसेवक एवं दो स्वयंसेविकाओं को चयनित करके 26 सितंबर तक सूचित करें। जिससे स्वयंसेवकों के चयन हेतु दिनांक 27 सितम्बर को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रीआरडी शिविर 2022 को स्वयंसेवकों का चयन किया जा सके।
चयन की अर्हताएंः-
1. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के दो वर्ग होगें प्रथम वर्ग में वे स्वयंसेवक शामिल होंगे, जिनकी पृष्ठभूमि एन० सी० सी० की रही हो या परेड में दक्ष हो। द्वितीय वर्ग में वे स्वयंसेवक भाग लेंगे, जो लोकगीत, प्रसहन या अन्य किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में दक्ष हो।
- वे स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं चयन के लिए अर्ह है, जिन्होनें एक वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य किए है, तथा एक विशेष शिविर में सहभागिता किया है वे अपने कार्यक्रम अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करके चयन में भाग ले सकते है।
- स्वयंसेवकों की लम्बाई 165 से 180 सेमी एवं स्वयंसेविकाओं की लम्बाई 155 से 170 सेमी के मध्य होनी चाहिए।
- स्वयंसेवक का शरीर स्वस्थ एवं भार मापदण्ड के अनुसार होना चाहिए। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संस्थागत छात्र होना चाहिए।
- किसी प्रकार के आपराधिक पृष्ठभूमि के न हो एवं उनके ऊपर किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं होनी चाहिए।
- 10 मिनट में 1.5 किमी0 दौड़, 20 मिनट के लिए निरन्तर मार्च, 25 मीटर की दूरी में कमांड देना एवं सुनने के योग्य होना चाहिए एवं तलवा चपटा तथा घुटने आपस में मिलने नही चाहिए। संवाद/वार्ता में निपुण हो। स्वयंसेवक को शिष्ट एवं मृदुभाषी होना चाहिए।