गोरखपुर विश्वविद्यलयः क्रीड़ा परिषदद्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स् (पुरूष/महिला) 400 मीटर दौड़ का किया गया आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यलय के क्रीड़ा परिषद में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स् (पुरूष/महिला) 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जहां, पुरूष वर्ग में सुधीर चौरसिया प्रथम एवं करमवीर चौहान द्वितीय एवं महिला वर्ग में रोमा गुप्ता प्रथम एवं अंजली गौड़ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में 800 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इसके पूर्व परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. मनोज दीक्षित पूर्व कुलपति राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा मेजर ध्यान चित्र चन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मनोज दीक्षित ने खेल के महत्व के विषय में बताया एवं कहा कि “एक खिलाड़ी के लिए अनुशासन कड़ी मेहनत के साथ अच्छे प्रशिक्षक की आवश्यकता के महत्व को बताने के साथ ही उन्होनें खिलाड़ियों को खेल के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से कठिन मेहनत कर बेहतर परिणाम हासिल करने का मन्त्र दिया । क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष, प्रो. (मेजर) विनीता पाठक ने मेजर ध्यान चन्द जी का जीवन परिचय देते हुए देश एवं खेल के प्रति उनकी निष्ठा एवं उनकी उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एकता सोनकर, संयुक्त सचिव क्रीड़ा परिषद ने किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के समस्त पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. ज्ञानवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. स्वपनिल पाण्डेय, डॉ. प्रीति त्रिपाठी, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा शर्मा, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *