गोरखपुर विश्वविद्यालयः शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 110 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर कुलपति करेंगे सम्मानित

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 110 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 100 नियमित शिक्षकों के साथ 10 स्ववित्तपोषित कोर्स के शिक्षक होंगे। इसके साथ ही सत्र 2021-22 सेवानिवृत हुए शिक्षकों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। रिसर्च कार्य से जुड़े शिक्षकों को सीड मनी भी प्रदान की जाएगी।
इच्छुक शिक्षक दो सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://erp.ddugu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित शिक्षकों को कुलपति प्रो राजेश सिंह द्वारा पांच सितंबर को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित होने वाले शिक्षकों को सत्र 2021-22 के दौरान अपने शोध पत्र, प्रसिद्ध लेख, बुक चैप्टर, किताबों के प्रकाशन, कितनों को पीएचडी कराई, कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला, या कोई प्रोजेक्ट मिला हो तो उसकी जानकारी प्रदान करनी होगी। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छह संकाय और 29 विभागों में 254 शिक्षक कार्यरत हैं। बता दें कि गत वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपने सम्मानित शिक्षकगणों का अभिनंदन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *