गोरखपुर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समाज सेवा प्रभाग एवं स्थानीय गोरखपुर केंद्र की प्रभारी बीके पारूल ने बृहस्पतिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह से भेंट की। इस दौरान 21 सितंबर को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजस्थान की ओर से नारी सशक्तीकरण, स्वच्छता, मूल्य निष्ठ समाज की संरचना, नशा मुक्त जीवन, तनाव मुक्त जीवन एवं तनाव प्रबंधन आदि विषयों पर गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने और शामिल होने का निमंत्रण दिया। कुलपति ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वयक बनाया है।
गोरखपुर केंद्र की प्रभारी बीके पारूल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर से अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रख्यात वक्ता प्रो ईवी स्वामीनाथन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा भारत सरकार के सहयोग से देशभर में इस संपूर्ण वर्ष में चलने वाले वक्त अभियान के अंतर्गत 10,000 विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 10 करोड़ लोगों को मानव मूल्यों एवं आध्यात्मिकता की ओर से जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।