गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक कक्षाओं में दाखिले को लेकर छह सितंबर से प्रारंभ होने वाली काउंसिलिंग को लेकर कट ऑफ जारी करने का सिलसिला जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कट ऑफ को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही विद्यार्थियों से कट ऑफ का अवलोकन के निर्धारित दिन और समय पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी(6 सितंबर)
(10-12ः30 बजे)अनारक्षित- 102 या इससे अधिक अंक(12ः30-2ः30 बजे) अन्य पिछड़ा वर्ग- 86 या इससे अधिक अंक(12ः30-2ः30 बजे) एससी/एसटी- समस्त अभ्यर्थी
एमएससी बॉयोइंफामेर्टिक्स(6 सितंबर)
(10-2ः30 बजे)अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/ एससी/एसटी- समस्त अभ्यर्थी एमएससी कृषि( 7 सितंबर)
सुबह 11 बजे- अनारक्षित- ऑल कैटेगरी रैंक 181 एवं 84 या इससे अधिक अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- कैटेगरी रैंक 27 एवं 88 या इससे अधिक अंक
एमए अंग्रेजी(6 सितंबर)
(9ः30-12ः00 बजे) अनारक्षित- 94 अंक या इससे अधिक
(12ः00-3ः00 बजे) अनारक्षित- 84 अंक या इससे अधिक
(9ः30-12ः00 बजे) विशेष संवर्ग, अनारक्षित- सभी
एमए समाजशास्त्र(6 सितंबर)
(9ः30-3ः00 बजे) अनारक्षित-104 या इससे अधिक अंक
एमए भूगोल(6 सितंबर)
अनारक्षित- 102 या इससे अधिक अंक
ईडब्ल्यूएस- 92 या इससे अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 96 या इससे अधिक अंकअनुसूचित जाति-90 या इससे अधिक अंक
अनुसूचित जनजाति- 82 या इससे अधिक अंक
दिव्यांग- समस्तईडीपी- 100 अंक