गोरखपुर विश्वविद्यालयः बीबीए/एमबीए विभाग में डॉ स्वर्णिमा सिंह एवं प्रो. राजर्षि गौड़ को मिली अहम जिम्मेदारी, प्रो. संजय बैजल को सफलतम कार्यकाल के लिए मिली बधाई

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डॉ स्वर्णिमा सिंह ने बीबीए एवं एमबीए प्रबंधन विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयोजक पद का कार्यभार ग्रहण किया एवं बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर राजर्षि गौड़ ने बीबीए एमबीए प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर संजय बैजल ने डॉ स्वर्णिमा सिंह को संयोजक का पदभार ग्रहण कराया। विभाग की संयोजक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम प्रबंधन विभाग देश के उच्च श्रेणी के प्रबंधन संस्थानों में शामिल करना पहली प्राथमिकता होगी एवं छात्र एवं छात्राओं को उच्च संसाधनों को उपलब्ध कराना जिससे कि वे प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा विश्वविद्यालय एवं विभाग को उपलब्धि के शिखर तक ले जाएं। डॉ स्वर्णिमा सिंह एवं प्रो राजर्षि ने कहा कि शीघ्र ही एमबीए में ग्रामीण विकास प्रबंधन एवं पर्यटन प्रबंधन पर एमबीए का कोर्स संचालित करने के लिए माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह जी को सहमति के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव भेजेंगे।

इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके सिंह सहायक आचार्य डॉ सर्वेश कुमार एवं डॉ दीपक प्रसाद ने डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह एवं प्रोफेसर राजर्षि को नवीन दायित्व निर्वाहन के लिए शुभकामनाएं दी। शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शोभा गौड़, डॉ मीतू  सिंह, डॉ दुर्गेश पाल डॉ राजेश सिंह एवं राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अमित कुमार उपाध्याय तथा वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर हर्ष देव वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह और प्रोफेसर राजर्षि को दी एवं प्रोफेसर संजय बैजल के सफलतम कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *