गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी कार्ड जारी करने की समय सीमा और वितरण स्थल को निर्धारित कर दिया है। 9-13 सितंबर के बीच लाइब्रेरी कार्ड का वितरण होगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार स्नातक द्वितीय वर्ष का आईडी कार्ड मुख्य नियंता कार्यालय, स्नातक तृतीय वर्ष का अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय और परास्नातक द्वितीय वर्ष और पीएचडी के विद्यार्थियों का आईडी कार्ड लाइब्रेरी से वितरित होगा। पांच दिनों के अंदर आईडी कार्ड वितरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष, परास्नातक द्वितीय वर्ष और पीएचडी के अभ्यर्थियों के लिए छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया को भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। विवि की वेबसाइट पर आवेदन फार्म को अपलोड किया जाएगा। 13 सितंबर तक छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जबकि, स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास आवंटन का फार्म 15 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होगा। 16-17 सितंबर तक छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में बीते दिनों विद्यार्थियों की ओर से आईडी कार्ड वितरण की समस्या को उठाया था। कुलपति महोदय ने जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में आईडी कार्ड बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था को सौंपा। अब जाकर इनके वितरण की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है।