गोरखपुर विश्वविद्यालयः स्नातक तथा परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 12, 13 एवं 14 सितंबर को प्रवेश के लिए कट-ऑफ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक तथा परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश केलिए अगले चरण की कॉउंसिल के लिए कट-ऑफ जारी किया है। कट-ऑफ को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्रों से अपील है कि वेबसाइट पर कट-ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे।

बी कॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) (12 सितंबर)
अनुसूचित जाति – 64 अंक तक
अनुसूचित जनजाति – सभी
ईडब्ल्यूएस – 90 अंक तक
कर्मचारी पल्या- समस्त अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग – 94 अंक तक

स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान (12 सितंबर)

अनारक्षित – 110 अंक या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग – 94 अंक या उससे अधिक
अनुसूचित जाति – 74 अंक या उससे अधिक
अनुसूचित जनजाति- समस्त
ईडब्ल्यूएस – 102 अंक या उससे अधिक
कर्मचारी पाल्य- समस्त

एमएससी पर्यावरण विज्ञान (12 सितंबर)
प्रातः 11:00 से 2:00 तक
अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 रिक्त सीट के सापेक्ष
सशुल्क पेड सीट – 04 रिक्त सीट के सापेक्ष

स्ववित्त पोषित एमएससी (एक्वाकल्चर)
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने एमएससी प्राणी विज्ञान की प्रवेश परीक्षा 2022 उत्तीर्ण है 12 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक पंत भवन स्थित एमएससी प्रथम वर्ष के व्याख्यान कक्ष में प्रातः 11:00 से 2:00 बजे

एम ए शिक्षाशास्त्र (12 सितंबर)
10:00 से 2:00 बजे तक
सामान्य वर्ग – 84 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग – 80 अंक
अनुसूचित जाति – 70 अंक
ईडब्ल्यूएस – 66 अंक
विशिष्ट संवर्ग (सामान्य वर्ग) – 62 अंक

स्नातकोत्तर औद्योगिक रसायन विज्ञान (13 सितंबर)
अनारक्षित – 50 अंक या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग – 50 अंक या उससे अधिक
अनुसूचित जाति – समस्त
अनुसूचित जनजाति – समस्त
ईडब्ल्यूएस – समस्त
कर्मचारी पल्या- समस्त अभ्यर्थी

एमएससी गृह विज्ञान (12 सितंबर)
सामान्य वर्ग- 55 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले
अन्य पिछड़ा वर्ग – 45 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले
अनुसूचित जाति 46 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले
ईडब्ल्यूएस – समस्त

एमए राजनीति विज्ञान (12 सितंबर)
10:30-02:00 बजे
अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्य सूची 108 अंक
अनुसूचित जाति मुख्य सूची 98 अंक
अनुसूचित जनजाति मुख्य सूची 102 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विशेष संवर्ग के अभ्यर्थियों (तथा शारीरिक विकलांग स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध कश्मीर स्थापित कार्यरत सैनिक एवं पल्य एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी पाल्यो)-सभी
ईडब्ल्यूएस 84 अंक

एम ए समाजशास्त्र (12 सितंबर)
(09:30-10:30)- सभी आरक्षित संवर्ग – (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा)

(10:30-12:30) ईडब्ल्यूएस – समस्त (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा)

(11:00-12:30) अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतीक्षा सूची प्रथम- 98 अंक तक (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा)

(11:00-12:30) अनुसूचित जाति प्रतीक्षा सूची प्रथम – 82 अंक तक (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश

(11:00-12:30) अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय आरक्षण – समस्त

(11:00-12:30) अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतीक्षा सूची द्वितीय – 94 अंक तक अंक तक (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा )

(01:00-03:00)अनुसूचित जाति प्रतीक्षा सूची द्वितीय – 74 अंत तक (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा )

(11:00-12:30) अनुसूचित जनजाति प्रतीक्षा सूची – समस्त (पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष उपस्थिति एवं प्राप्तांक की वरीयता के आधार पर प्रवेश होगा )

एम ए/एमएससी गणित 12 सितंबर
अनुसूचित जाति – समस्त
ईडब्ल्यूएस – 70 अंक तक

एम ए/एमएससी (सांख्यिकी)
सभी संवर्ग – समस्त अभ्यर्थी

एमकॉम

13/09/2022 मुख्य सूची सभी संवर्ग – 144
13/09/2022 मुख्य सूची ईडब्ल्यूएस – 132
14/09/2022 मुख्य सूची अन्य पिछड़ा वर्ग – 134
14/09/2022 मुख्य सूची अनुसूचित जाति – 118
14/09/2022 मुख्य सूची अनुसूचित जनजाति – 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *