गोरखपुर विश्वविद्यालयः राज्य विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी, निवेश और प्रोजेक्ट के लिए आगे आना होगा- कुलपति

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश सिंह ने सांसद रवि किशन शुक्ला से रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों, अंतरराष्ट्रीय निवेश और प्रोजेक्ट के लिए विद्यार्थियों को आकर्षित करने पर वृहद चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल के द्वारा विगत दिनों नीदरलैंड, मैक्सिको समेत अन्य यूरोपीय देशों की यात्रा के संस्मरणों को कुलपति जी से साझा किया गया।

कुलपति ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं, रखरखाव के लिए एक योजनाबद्ध ढंग से निवेश का आधार विकसित किया जाना चाहिए। कुलपति ने सांसद जी को अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने भी गोरखपुर को एजुकेशन के हब के रूप में विकसित करने की मंशा व्यक्त की है। जिसके लिए नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पांच समितियों का गठन किया है। समिति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समस्त गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। समिति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को सेंट्रल जोन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तराखंड के साथ रखा गया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह पांच सदस्यीय समिति के एक सदस्य हैं। कुलपति ने कहा कि गोरखपुर को एजुकेशन का हब के रूप में विकसित करने के लिए परिक्षेत्र में मौजूद चारों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक बैठक का आयोजन किया जाना है। बैठक में सुझावों के लिए सांसद जी को आमंत्रित किया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डी.पी. सिंह के गोरखपुर भ्रमण के दौरान भी उक्त बिंदु पर सारगर्भित चर्चा हुई है। आखिर में कुलपति ने सांसद महोदय से विश्वविद्यालय के बुनियादी सुविधाओं विशेष तौर पर खेल सुविधाओं के विकास के लिए फंड भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *