गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश केलिए अगले चरण की कॉउंसिल केलिए कट-ऑफ जारी किया है। कट-ऑफ को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्रों से अपील है कि वेबसाइट पर कट-ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे।
बीएससी गणित
14/09/2022
10:00 से 05:00 बजे तक
अनारक्षित वर्ग- ऑल कैटेगरी रैंक 476 एवं 82 अंक या इससे अधिक
ईडब्ल्यूएस – कैटेगरी रैंक 104 एवं 74 अंक या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग- कैटेगरी रैंक 331 एवं 80 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति – कैटेगरी रैंक 215 एवं 62 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जनजाति – कैटेगरी रैंक 20 एवं 48 अंक या इससे अधिक
कर्मचारी पाल्य – समस्त संवर्ग
बीएससी जीव विज्ञान
14/09/2022
अनारक्षित वर्ग- ऑल कैटेगरी रैंक 167 एवं 116 अंक या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग- कैटेगरी रैंक 157 एवं 104 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति – कैटेगरी रैंक 85 एवं 82 अंक या इससे अधिक
कर्मचारी पाल्य – समस्त संवर्ग
बीएससी गृह विज्ञान
बीएससी गृह विज्ञान में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने बीएससी गणित एवं जीव विज्ञान संवर्ग में प्रवेश परीक्षा दिए हैं । ऐसे व्यक्ति गृह विज्ञान विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे दिनांक 14/09/2022 को समय से दीक्षा भवन में उपस्थित हों।
बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर
बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर 2022- 23 में जिन छात्रों का अभी शुल्क जमा नहीं हुआ है वह दिनांक 14 /09/ 22 को शाम 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर निर्धारित शुल्क अवश्य जमा कर दें।
एमएससी कृषि (एग्रीकल्चर)
15/09/2022
11:00 से 2:00 बजे तक
अनारक्षित वर्ग-मुख्य सूची – ऑल कैटेगरी रैंक 299 एवं 74 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
ईडब्ल्यूएस – कैटेगरी रैंक 65 एवं 66 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले ईडब्ल्यूएस संवर्ग के अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग- कैटेगरी रैंक 259 एवं 72 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के अभ्यर्थी
अनुसूचित जाति – कैटेगरी रैंक 112 एवं 58 अंक या इससे अधिक अंक पाने वाले अनुसूचित जाति संवर्ग के अभ्यर्थी
एम कॉम
14/09/2022
10:00 बजे से 01:30 बजे तक
सभी संवर्ग – मुख्य सूची -138
ईडब्ल्यूएस – मुख्य सूची-128
अनुसूचित जाति – मुख्य सूची-104
अनुसूचित जनजाति – मुख्य सूची-106
अन्य पिछड़ा वर्ग- मुख्य सूची-128
एम ए समाजशास्त्र
15/09/2022
10:00 से 12:30 बजे तक
ईडब्ल्यूएस संवर्ग – रिक्त 2 सीटों के सापेक्ष प्रवेश
विधि विभाग (एल एल एम)
विधि विभाग के LL.M. पाठ्यक्रम 2022-23 में अनुसूचित जनजाति की एक आरक्षित सीट रिक्त है संबंधित वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी (दिनांक 08-09 2022 को घोषित मेरिट के अनुरूप) विधि विभाग में दिनांक 14-09-2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे उपस्थित हो
विधि संकाय (बी ए एलएलबी)
विधि संकाय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम B.A LLB (2022 -23) में कार्यरत सैनिक पाल्य की एक सीट रिक्त है संबंधित वर्ग के इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी (दिनांक 31-08-2022 को घोषित मेरिट के अनुरूप) दिनांक 14-08-2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे विधि संकाय में उपस्थित हो