गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और एमएससी सरीखे परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ ही अब विद्यार्थी रोजगारपरक और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी दाखिला ले सकेंगे। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में नई फैकल्टी ऑफ वोकेशनल स्टडीज का गठन किया गया है। इस फैकल्टी के अंतर्गत ही विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी रोजगारपरक, कौशल विकास के सर्टिफिकेट कोर्सेज का संचालन होगा।
फैकल्टी के नए अधिष्ठाता प्रो. राजर्षि गौर ने बताया कि बाहरी विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के छात्र परंपरागत विषयों के साथ फोटोग्राफी, फ्रेंज, जर्मन और योग जैसे अन्य सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई विद्यार्थी कर सकेंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इन सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज में कोई भी अभ्यर्थी जो अहर्ता पूरी करता है प्रवेश ले सकता है। ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आकर्षित करने के लिए इन पाठ्यक्रमों का संचालन शाम को किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ही विश्वविद्यालय में 63 नए रोजगारपरक कोर्स की शुरूआत की गई है। इन कोर्स के संचालन को विद्यार्थियों का भारी रिस्पांस मिला है।