गोरखपुर। दिनांक 14 -09-2022 को संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग तथा रोवर रेंजर्स दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में हिंदी-दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देवेन्द्र पाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हिंदी दिवस के सन्दर्भ में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक प्रकाश त्यागी ने हिन्दी भाषा के जातीय विस्तार पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. रंजन लता, डॉ. कुलदीपक शुक्ल, डॉ. स्मिता द्विवेदी एवं डॉ. मृणालिनी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भी प्रस्तुति अत्यन्त सराहनीय रही।