गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में एम. ए. अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 16 सितंबर से प्रारंभ होगी। विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे समय से अपनी कक्षा में उपस्थित हों। समय-सारणी विभाग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। जिनका पंजीकरण अभी तक नही हुआ है वे अविलम्ब अपना पंजीकरण करा लें। यह सूचना विभागाध्यक्ष प्रो अजय कुमार शुक्ला ने दी।