गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली के प्रथम/तृतीय/ पंचम व सप्तम सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम/ तृतीय सेमेस्टर के लिए प्रवेश एवं पंजीकरण पूरा करने की तिथि को 26/09/2022 तक छात्रहित में विस्तारित किया गया है।
कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसके उपरांत कोई भी तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। जिन छात्रों द्वारा उक्त अवधि में पंजीकरण नहीं कराया जाता है वह किसी भी दशा में परीक्षा में भाग नहीं हो पाएंगे।