गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश के लिए तीसरे दिन की कॉउंसलिंग सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तके होगी। अनारक्षित संवर्ग के आल कैटेगरी रैंक 197 एवं 76 या उससे अधिक अंक प्राप्त छात्र कॉउंसलिंग केलिए इंस्टीट्यूट समय पर पहुंचे।
अनुसूचित जाति कैटेगरी रैंक एवं 64 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति कैटेगरी रैंक 06 एवं 32 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की भी सोमवार को कॉउंसलिंग होगी। प्रवेश रैंक एवं मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा स्ववित्तपोषित बीटेक प्रोग्राम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनीरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीटों की उपलब्धता है। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वो प्रवेश के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ दीक्षा भवन प्रथम तल पर उपस्थित हो कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।