गोरखपुर विश्वविद्यालयः कुलपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों का लिया जायजा

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों का जायजा लिया।

विश्वविद्यालय अपने ब्रांड एंबेसडर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती पर तीन दिवसीय (24 से 26 सिंतबर तक) अंतरराष्ट्रीय सेमिनार “राष्ट्रीय चेतना उत्सव” आयोजित करने जा रहा है।

कुलपति ने सेमिनार के मुख्य आयोजन स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया तथा उसकी साफ-सफाई एवं मरम्मत के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। कुलपति ने कुलाधिपति वाटिका का भी निरीक्षण किया तथा उसके साफ-सफाई तथा सुंदरीकरण का आदेश दिया।
इस अवसर पर कुलपति ने सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष तथा छात्रावासों के वार्डन से कहा कि सभी संकायों, विभागों तथा छात्रावासों की साफ-सफाई तथा आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।

बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। सेमिनार को यादगार बनाने के नजरिए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ साथ सेमिनार के एब्सट्रैक्ट की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *