गोरखपुर विश्वविद्यालयः बीएससी (कृषि) और पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के अंतर्गत एमएलटी एवं फिजियोथिरैपी में प्रवेश के लिए 23 सितंबर का कट-ऑफ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के अंतर्गत एमएलटी (MLT – Medical Laboratory Technology ) एवं फिजियोथिरैपी ( BPT ) प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 में प्रवेश 23/09/2022 को समय 11:00Am -03:00 बजे दीक्षा भवन में सम्पन्न होगा।

कट-ऑफ

एमएलटी (MLT- Medical Laboratory Technology)
66 या इससे अधिक अंक प्राप्त / 259 रैंक तक प्राप्त अभ्यर्थी ( प्रवेश मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक )

फिजियोथिरैपी
Physiotherapy

50 या इससे अधिक अंक प्राप्त / 151 रैंक तक प्राप्त अभ्यर्थी ( प्रवेश मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक )

बीएससी (कृषि)
23/09/2022
11:00 बजे से 2:00 बजे तक
ईडब्ल्यूएस – रैंक 108 एवं 66 या इससे अधिक अंक
विशेष संवर्ग मुख्य सूची – समस्त संवर्ग (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *