गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के परिचर श्री विभूति प्रसाद के असामयिक निधन पर विश्वविद्यालय परिवार की आज सुबह 11 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
प्रशासनिक भवन में आयोजित शोक सभा में कुलपति प्रोफ़ेसर राजेश सिंह, कुलसचिव श्री विश्वेश्वर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक श्री राकेश कुमार, वित्त अधिकारी श्री संत प्रकाश सिंह, विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र तथा अन्य विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।