गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गोरखपुर यूनिवर्सिटी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन (गुवा) तथा वूमेन स्टडी सेंटर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो राजेश सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी तथा अदम्य चेतना की अध्यक्ष श्रीमती तेजस्विनी अनंत कुमार रही। गुवा की पैट्रन तथा विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती सुमिता सिंह ने भी सहभागिता की।
श्रीमती तेजस्विनी अनंत कुमार ने विश्वविद्यालय के वूमेन स्टडी सेंटर तथा गोरखपुर यूनिवर्सिटी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा कि हमें प्रयास करना होगा कि महिलाओं की कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के साथ कौशल निर्माण किया जाए जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। इसके साथ ही गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में एनीमिया और कुपोषण से निपटने के लिए तेजस्विनी ने कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि बच्चों को एक समय का पौष्टिक खाना मुहैया कराया जा सके। कुलपति ने कहा कि वुमन स्टडी सेंटर द्वारा गांव में किए जा रहे कार्यों में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, पोषण तथा मुफ्त में पौष्टिक खाना कैसे मुहैया कराया जा सके इस पर कार्य योजना तैयार की जाए। इससे पहले प्रो नंदिता सिंह ने गुवा के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वूमेन स्टडी सेंटर की डायरेक्टर प्रो दिव्या रानी सिंह ने सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके बाद तेजस्विनी ने सभी संकयाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की बैठक में विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस इनीशिएटिव तथा जीरो वेस्ट कैंपस पर विस्तृत रूप से चर्चा की। बता दे कि इन मुद्दों पर सहयोग के लिए अदम्य चेतना और विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। तेजस्विनी ने विश्वविद्यालय को जीरो पेपर इनीशिएटिव शुरू करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागों में प्रतियोगिता होनी चाहिए कि कौन सा विभाग सबसे कम पेपर का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के भवनों को ग्रीन बिल्डिंग बनाने के लिए भी सुझाव दिए।