गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की अपनी योजना के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके क्रियान्वयन की कार्य योजना पर कार्य कर रहा है। इस योजना के लिए बेस किचन और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए चार करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। विश्वविद्यालय अपने संसाधनों से भी व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय बैंगलोर-स्तिथ अदम्य चेतना से संपर्क में है। जिसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत बनने वाले 3 बेस किचन के लिए विश्वविद्यालय टेंडर जारी करने जा रहा है।
क्योंकि उत्तर प्रदेश में ऐसी अनूठी योजना की शुरुआत पहली बार होने जा रही है विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि इस योजना को पूरी मजबूती से शुरू किया जाए। 26 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने आयी सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं अदम्य चेतना की अध्यक्ष श्रीमती तेजस्विनी अनंत कुमार से इस महत्वाकांक्षी योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।