गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उन सभी छात्रों को जो किसी कारण बस अपनी फीस नहीं जमा कर सकें प्रवेश सुनिश्चित करने का एक और मौका दिया है।
कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन छात्रों को फीस जमा करने के दिन 2 दिन का अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी पाठ्यक्रमों में कुल 252 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने प्रवेश लिया लेकिन फीस नहीं जमा की है।
इसके साथ ही प्रवेश समिति ने सीट में वृद्धि के लिए महाविद्यालयों से आए प्रस्ताव पर भी विचार किया। कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों को सीटों में वृद्धि की अनुमति इस शर्त पर होगी कि पहले यह सुनिश्चित हो कि स्वीकृत सीटे भर ली गई है।
प्रवेश समिति ने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने पर चर्चा की। विभिन्न स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के खाली सीटों को भरने के लिए यह निर्णय लिया गया की किसी भी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से छात्रों प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जा अगर वो स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के लिए अनिवार्य अहर्ता पूरी करता हो।
कुलपति ने कहा कि फैकल्टी ऑफ वोकेशनल स्टडीज के तहत रोजगारपरक तथा कौशल निर्माण पर केंद्रित स्ववित्तपोषित कार्यक्रमों को संचालित किया जाए। कहा कि इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को आकर्षित करने के लिए फिर से विज्ञापित किया जाए।
प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंस तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नए डायरेक्टर प्रो गोविंद राव तथा प्रो नंदकिशोर सक्सेना का स्वागत किया एवं परिचय कराया। इसके साथ ही संकायों के पुनर्गठन के बाद नए संकाय अध्यक्षों का भी प्रवेश समिति में स्वागत किया गया।