गोरखपुर। संयुक्त राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के विश्वविद्यालय आवासीय खण्ड में आवंटित छात्र छात्राओं का प्रवेश दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे (महाराणा प्रताप परिसर) शिक्षा विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में होगा। छात्र-छात्राएं अपने साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति तथा उनकी छाया प्रति, कंफर्मेशन एलॉटमेंट लेटर, अधिभार प्रमाण पत्र, चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं दो फोटो के साथ उपस्थित हो, यह जानकारी विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता शिक्षा शास्त्र विभाग ने दी।