गोरखपुर विश्वविद्यालयः बलपूर्वक कुलपति कार्यालय में घुसने की कोशिश करने वाले छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही

गोरखपुर विश्वविद्यालय

धरना-प्रदर्शन में शामिल छात्रों को 6 हफ्ते के लिए कक्षाओं से वर्जित तथा छात्रावास में प्रवेश पर रोक

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर को धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के दूसरे तल पर स्थित कुलपति के कार्यालय में बलपूर्वक घुसने की कोशिश की। छात्रों ने दूसरे तल पर कुलपति कार्यालय के बाहर लगे दरवाजे का लॉक भी तोड़ दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इन विद्यार्थियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी कैंट को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जिन छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शिकायत दर्ज कराए गए हैं वो हैं योगेश प्रताप सिंह, अंकित पांडे, सत्यम चतुर्वेदी, प्रशांत कुमार, प्रिंस यादव, उज्जवल सिंह, सुशांत शर्मा, प्रशांत गुप्ता, रितु राज निषाद, विपिन जायसवाल शिवानंद यादव तथा अभिषेक यादव।
इसके साथ ही विवि प्रशासन का मानना है कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के वो छात्र जो असंवैधानिक तरीके से कक्षाएं छोड़कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
विवि प्रशासन द्वारा इन छात्रों को लिखित तथा मौखिक रूप से बार-बार आगाह किया गया। लेकिन इनके नहीं मानने पर विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस में दी गई व्यवस्था के तहत इन छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इन असंवैधानिक तरीके से धरना-प्रदर्शन में शामिल छात्रों को 6 हफ्ते के लिए कक्षाओं में जाने पर रोक लगा दी गई है तथा इनका छात्रावास में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *