गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर प्री.आर.डी. चयन शिविर का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 को पूर्वाहन 9:30 बजे से चयन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में किया गया। 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र परेड, नई दिल्ली के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं भारी संख्या में विश्वविद्यालय स्तर की प्री.आर.डी. परेड में प्रतिभा किया गया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ अशोक कुमार श्रीत्री, क्षेत्रीय निदेशक एवं डॉ जितेंद्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजन्न किया। कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक ने अपने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का सपना होता है कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर चलें। राजपथ पर भारत की आन, बान, शान का हिस्सा बनकर स्वयंसेवक अपने को गौरवान्वित समझता है साथ ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है। प्री.आर.डी. चयन हेतु में श्री पवन कुमार सूबेदार मेजर, श्री मान बहादुर राई, मेजर, एनसीसी 44 बटालियन, गोरखपुर द्वारा निर्धारित लंबाई, दौ,ड़ परेड तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्वयं सेवकों/सेविकाओं को चयनित प्रक्रिया संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार श्रीत्री, क्षेत्रीय निदेशक एवं डॉ जितेंद्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर में अमरुद, बेल, तुलसी जी का पौधा लगाया तथा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से पंत पार्क के अंदर तक स्वच्छता के अंतर्गत सिंगल यूज़ पॉलिथीन को इकट्ठा किया तथा सण्टडयूज डिग्री कॉलेज गोरखपुर में डॉक्टर जे.पी. कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को स्वयंसेवकों द्वारा इकट्ठा कर कुडेदीन में डाला गया। चयन प्रक्रिया डॉ अशोक कुमार श्रोत्री, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ तथा श्री पवन कुमार सूबेदार मेजर, श्रीमान बहादुर राई, मेजर, एन.सी.सी. 44 बटालियन, गोरखपुर तथा जितेंद्र कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रुही अग्रवाल, सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वमेन, गोरखपुर डॉक्टर पूजा गुप्ता, आस्था प्रकाश, चंद्रकांति रामावती महिला पीजी कॉलेज दीवान बाजार गोरखपुर, जे.पी. यादव, सण्टडयूज डिग्री कॉलेज गोरखपुर, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर, प्रीती मध्देशिया, भगवानदास शकुंतला देवी महिला महाविद्यालय, चौरी चौरा गोरखपुर आदि कार्यक्रम अधिकारियों तथा भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।