गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाउंज में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान कुलपति के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय में संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज की अत्याधुनिक, उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं का उद्घाटन दिसंबर 2022 में करने पर अपनी स्वीकृति दी। केंद्रीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के गांव में आयोजित कृषि मेले में प्रतिभाग करने जा रहे थे। कुलपति को भी इस मेले में भाग लेना था लेकिन विवि में आयोजित गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के कारण वो नहीं जा सके।
कुलपति ने कहा कि इंस्टीट्यूट के लिए सभी लैब्स बनकर तैयार हो गई है। इंस्टिट्यूट पूरी तरह से क्रियाशील हो गया है।
इंस्टीट्यूट का संचालन डायरेक्टर डॉ गोविंद राव द्वारा किया जा रहा है। डॉ राव आईसीएआर के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक है। इंस्टीट्यूट में करीब 40 शिक्षक कार्य कर रहे हैं। जिसमें गेस्ट फैकेल्टी, टेंपरेरी फैकेल्टी तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र के स्थाई शिक्षक शामिल हैं। इंस्टिट्यूट कृषि से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर भी विशेष ध्यान देने जा रहा है।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की मंशा है कि इंस्टिट्यूट को कृषि क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में स्थान हासिल हो।