गोरखपुर विश्वविद्यालयः स्ववित्तपोषित कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए 65 गेस्ट फैकल्टी एवं अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, विश्विद्यालय अपने संसाधनों से दे रहा 150 शिक्षकों को नौकरियां

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित रोजगारपरक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन के लिए करीब 65 गेस्ट फैकेल्टी एवं अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चयन समिति द्वारा साक्षात्कार
पिछले 3 दिनों से लगातार जारी रहा।
कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा 70 से अधिक रोजगारपरक कौशल निर्माण केंद्रित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। 10 संकायों में चलने वाले 40 प्रोग्राम के लिए 150 शिक्षकों के पदों को सृजित किया गया था

।पिछले वर्ष इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बाद करीब 45 शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। पिछले तीन दिन तक चली प्रक्रिया के बाद 65 शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है। इसके साथ ही 150 पदों में से 107 पर नियुक्ति की जा चुकी है। कृषि, इंजीनियरिंग, वाणिज्य संकाय, विज्ञान, प्रबंधन, विधि, कला आदि संकायों से संबंधित संबंधित शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है।
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि विश्विद्यालय अपने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों से प्राप्त संसाधनों से 150 शिक्षकों को नौकरियां दे रहा है। कुलपति का मानना है कि बाजार आधारित पाठ्यक्रम ही शिक्षा का भविष्य हैं। ऐसे पाठ्यक्रमों के द्वारा ही छात्र बाजार में उपलब्ध जॉब्स के लिए अपने आपको तैयार पाएंगे। इसीलिए विश्वविद्यालय इन पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन की व्यवस्था कर रहा है उच्चस्तरीय, अत्याधुनिक प्रयोगशालाये बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही क्वालिफाइड शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *