गोरखपु। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की दिनांक 02 नवंबर 2022 से प्रारंभ होने वाली मिड-टर्म परीक्षा हेतु संस्थागत छात्रों के एवं स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के बैक पेपर/अंक सुधार हेतु अर्ह छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 27 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के समक्ष छात्रों एवं संबंध महाविद्यालय को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा फार्म समयान्तर्गत भरवाना सुनिश्चित करें, अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में परीक्षा फार्म भरने की तिथि को विस्तारित नहीं की जाएगा। परीक्षा फार्म भरने से वंचित होने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित छात्र एवं संबद्ध महाविद्यालयों की होगी।
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की दिनांक 29 अक्टूबर 2022 से संपन्न होने वाली मिड-टर्म की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षाएं दिनांक 02 नवंबर 2022 से प्रारंभ होंगे। संशोधित परीक्षा समय सारणी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रण में दी।