गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयो की शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मिड टर्म परीक्षा 2 नवंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा में करीब 1 लाख 95 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए 10 नोडल सेंटर्स बनाये गए हैं तथा समस्त महाविद्यालय अपनी परीक्षा स्वयं सम्पन्न कराएंगे। नोडल केंद्रों से समस्त महाविद्यालय अपनी प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा समाप्त होने के पश्चात उसी दिन नोडल केंद्र पर जमा करायेगे। परीक्षाएं 2 नवंबर से शुरू हो कर 30 नवंबर तक 22 दिनों में प्रतिदिन 4 पालियों में संपन्न होगी। प्रश्न पत्र 1 घंटे का होगा।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 2022-23 मिड-टर्म की परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन में 2 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक 4 पारियों में होना सुनिश्चित है। प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराहन 11:00 से 12:00 तक, तृतीय पूर्वाहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक तथा चतुर्थ पाली 3:00 से 4:00 तक होगी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य द्वार के बगल में बने साइकिल स्टैंड में अपने वाहन पार्किंग करने के उपरांत ही परीक्षा स्थल दीक्षा भवन पर जाना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षार्थी के लिए अपने साथ परीक्षा सामग्री को छोड़कर के मोबाइल, केलकुलेटर व अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, बैग इत्यादि ले जाना प्रतिबंधित है। गायब होने पर परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। यह जानकारी प्रभारी नियंता कार्यालय ने दी।