गोरखपुर विश्वविद्यालयः ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर विश्वविद्यालय की एमबीए की सावित्री यादव, आकर्षित और बीबीए की नित्या राज श्रीवास्तव, तान्या सिंह, प्रिंस मद्धेशिया और मोहित गुप्ता को सात लाख से अधिक का पैकेज

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैँपस ड्राइव में वि‌वि के छ विद्यार्थियों सावित्री यादव, आकर्षित सिंह, नित्या राज श्रीवास्तव, तान्या सिंह, प्रिंस मद्धेशिया और मोहित गुप्ता का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। होमीवाइज प्लान रियलिटी कंसल्टिंग कंपनी की ओर से विद्यार्थियों के चयन के लिए मंगलवार को आखिरी चरण के साक्षात्कार का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जहां, एमबीए की अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री सावित्री यादव व अंतिम वर्ष के छात्र आकर्षित सिंह तथा बीबीए अंतिम वर्ष के चार छात्र छात्राओं सुश्री नित्या राज श्रीवास्तव, सुश्री तान्या सिंह, प्रिंस मद्धेशिया और मोहित गुप्ता को सात लाख बीस हजार रूपये के पैकेज पर चयन हुआ है।

साक्षात्कार के लिए बीबीए, एमबीए, एमएससी (एग्रीकल्चर) और एमकॉम के तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। होमी वाइज की मानव संसाधन हेड नम्रता ने बताया कि कंपनी की ओर से जोश से भरपूर युवाओं की टीम गुड़गांव और न्यू दिल्ली में तैयार ‌की जा रही है। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा दिलाने के साथ साथ नौकरी दिलाने पर फोकस किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अभी तक 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों की ओर से अच्छे पैकेजों पर हुआ है।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह और विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राजर्षी कुमार गौर ने चयनित छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *