गोरखपुर विश्वविद्यालयः बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.एस-सी./ (गृह विज्ञान)/ बी.एस-सी. (कृषि) तथा एम.ए./ एम.कॉम./ एम.एस-सी./ एम.एस-सी. (कृषि) तथा बी.एड. द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों की छुट्टी प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की तिथि घोषित

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों की बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.एस-सी. (गृह विज्ञान)/ बी.एस-सी. (कृषि) तथा एम.ए./ एम.कॉम./ एम.एस-सी./ एम.एस-सी. (कृषि) वर्ष 2022 की तथा बी.एड. द्वितीय वर्ष-2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की छुट्टी प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ddugu.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने व परीक्षा फार्म परीक्षा सामान्य अनुभाग में जमा करने हेतु दिनांक 11 नवंबर 2022 से दिनांक 19 नवंबर 2022 तक तिथि निर्धारित की गई है।

प्रत्येक अभ्यर्थी की एक कक्षा की एक विषय के प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु रुपए 2500.00। प्रत्येक अभ्यर्थी के एक कक्षा की दो विषय के प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु रूपया 4000.00। प्रत्येक अभ्यर्थी के एक कक्षा के तीन विषय के प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा हेतु रुपए 5000.00 शुल्क निर्धारित है।

वार्षिक परीक्षा वर्ष-2022 में जिन अभ्यर्थियों की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा छूट गई है, ऐसे अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म एवं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरांत परीक्षा फार्म संबंधित अधिष्ठाता/ विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य से अग्रसारित कराकर एम.आई.एस. शुल्क रसीद के साथ अलग-अलग विषय का फार्म दिनांक 21 नवंबर तक विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य कार्यालय में स्वयं जमा कर दें। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *