गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में संचालित पंचवर्षीय बीए एलएलबी की कक्षाओं को न्यायिक अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भी महीने में एक दिन अपने अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों का ऑनलाइन/ ऑफलाइन मार्गदर्शन करेंगे। नए विद्यार्थी अब अपनी नियमित कक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास जैसे कार्यक्रमों में भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उनको अभी से तैयार कराया जाएगा। विद्यार्थियों की जानकारी बढ़ाने एवं अद्यतन करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा लिए गए निर्णयों पर भी प्रतियोगिता कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीए एलएलबी के कक्षाओं के लिए अतिथि शिक्षकों का विश्वविद्यालय द्वारा चयन कर लिया गया है और उन्होंने अपनी कक्षाएं लेना प्रारंभ कर दिया है।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि आज के समय और कोर्स की बढ़ती माँग को ध्यान में रखते हुए बच्चों की पढ़ाई पुराने भवन में स्थान के पर्याप्त न होने के कारण अब नए भवन ( महाराणा प्रताप परिसर) में कराई जा रही है। विद्यार्थियों को अतिथि शिक्षकों के अलावा इस पाठ्यक्रम के विधि विभाग के सह- समन्वयक सहित छ: शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाएगा। साथ ही कुछ अन्य विषय जैसे राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और इतिहास में भी अतिथि शिक्षकों के अलावा नियमित शिक्षकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एवं मूट कोर्ट की स्थापना भी जल्दी ही की जाएगी।
बीए एलएलबी कोर्स के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विशिष्ट एलुमनाई को विद्यार्थियों से रूबरू होने तथा उनको प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया जाएगा जहां वे अपने अनुभव को साझा करेंगे जिससे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हो सके। प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने यह भी बताया कि बीए एलएलबी की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से संचालित हो रही हैं तथा साथ मे ही कक्षाओं के अलावा ट्यूटोरियल कक्षाएं भी ली जा रही हैं।