गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में नैक मूल्यांकन के लिए नैक टीम के प्रस्तावित दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।
ज्ञातव्य है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों नैक मूल्यांकन के लिए एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) जमा करा दिया है।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में नैक के विभिन्न क्राइटेरिया के कोऑर्डिनेटर, समस्त संकयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव, वित्त अधिकारी तथा परीक्षा नियंत्रक मौजूद रहे।
कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया कि वो नैक टीम की विजिट के लिए अपने विभागों की तैयारियां पूरी कर ले। और विभाग से संबंधित एक प्रेजेंटेशन नैक टीम के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए तैयार कर लें। विभिन्न क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर से कहा गया कि वह अपने क्राइटेरिया में विभागों द्वारा जो तैयारी करनी है वो विभागाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर पूरा करा लें। कुलपति ने कहा कि नैक टीम के आने के पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक मॉक विजिट भी दिसंबर महीने में कराई जाएगी।