गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट को पीपीटी के माध्यम से स्मार्ट बोर्ड पर प्रदर्शित करके समझाया, जिसका आंकलन विभाग के शिक्षकों के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय कोर्स कोड के अन्तर्गत अलेक्जेंडर पोप की ‘द रेप ऑफ द लॉक’, शेक्सपियर के ‘टेम्पेस्ट’ और हैमलेट’ जैसे नाटकों के विषय पर अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आज के डिजिटल युग में टीचिंग विथ टेक्नोलॉजी होना बहुत आवश्यक है। विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाना और स्मार्ट बोर्ड के सहारे डिजिटल इनीशिएटिव के माध्यम से लेक्चर को देना या अपनी बातों को बताना बहुत आवश्यक हो गया है, ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है। उसी क्रम में विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाने को दिया गया एवं उसकी समीक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर विद्यार्थियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन स्लाइड्स बना लिए थे एवं जिन विद्यार्थियों को पीपीटी बनाने में असुविधा हो रही थी उनका मार्गदर्शन पियर टीचर्स के द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विभाग में पियर टीचर्स का ग्रुप बनाया गया है, जिन विद्यार्थियों को 8 सीजीपीए से ज्यादा ग्रेड प्राप्त हुए हैं वह इस ग्रुप के सदस्य हैं। इनमें नितेश सिंह, संगम चतुर्वेदी, सोनल यादव, पीयूष सिंह और सत्यम कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में अपने जूनियर्स की मदद की।
विभागीय शिक्षक प्रो.हुमा जावेद सब्जपोस, प्रो.आलोक कुमार, प्रो. शिखा सिंह एवं प्रो. अवनीश राय ने विद्यार्थियों के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आंकलन किया। प्रस्तुति के दौरान दिव्यप्रकाश, शिल्पा सिंह, सिद्दार्थ उपाध्याय, विशाल मिश्रा का भी सहयोग रहा।